Swarozgar

About

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान में बेरोजगारी (Unemployment) समाज की सबसे बड़ी समस्या है। हम सरकार को Government Jobs कमी की समस्या के चलते कोसते रहते हैं। लेकिन भला अपने रोजगार के लिए हम केवल सरकारी Jobs पर ही Dependent क्यों रहें जबकि हम खुद स्वरोजगार Self Employment  स्थापित कर सकते हैं। हम अपने स्वयं के लिए कार्य कर सफलता के परचम लहरा सकते हैं और राष्ट्र को अधिक सशक्त बना सकते हैं। हम अपना Small Business या Industry स्थापित कर उसे अपना कीमती समय व मेहनत देकर स्वरोजगार को बुलन्दियों पर पहुंचा सकते हैं।
स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सबसे पहली जरुरत होती है एक ऐसे कार्यक्षेत्र की जो हमारे लिए उपयुक्त हो।  मैं संजय शर्मा इस ब्लॉग में आपको अपनी मातृभाषा हिन्दी में Business के Various types के बारे में बताऊंगा। मैं आपको कई तरह के Small और Tiny Industries तथा अन्य Services के बारे में बताऊंगा जिन्हें अपनाकर आप अपना कार्यक्षेत्र चुन सकते हैं।

sanjay-kumar-sharma
Sanjay Kumar Sharma

सरकार भी स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तरह की योजनायें समय-समय पर लाती है। इस blog के जरिये मैं उन योजनाओं की जानकारी भी आप तक पहुँचाता रहूँगा। Update रहने के लिए इस ब्लॉग को Subscribe जरूर कीजिये। मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे Facebook पर पा सकते हैं। –

मुझसे जुड़िये

facebook-128