Swarozgar
सरकारी स्वरोजगार योजनायें

Pradhanmantri Rojgar Yojna | प्रधानमंत्री रोजगार योजना

Hello Friends ! आज हम आपको प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना ( Pradhanmantri Rojgar Yojna) के बारे में जानकारी देंगे। इस Blog में हम आपको Swarozgar के लिए तरह-तरह के क्षेत्रों, Businesses, Industries की जानकारी देते हैं। ऐसे में हमें अपना लघु उद्योग (Small Industry)  स्थापित करने के लिए के लिए Money की आवश्यकता होती है। स्वरोजगार को प्रोत्साहन (Incentive) देने के लिए Central व State Governments समय-समय पर योजनाएं चलाती रहती हैं। हमें उन योजनाओं का लाभ अवश्य ही लेना चाहिए। आज हम जानेंगे Pradhanmantri Rojgar Yojna के बारे में।

Top 25 Business Ideas in India >>

शिक्षित बेरोजगारों (Educated Unemployed People) को Swarozgar के लिए प्रेरित करने के लिए Indian Government  ने 2 अक्टूबर 1993 को Pradhanmantri Rojgar Yojna की शुरुआत की  थी। कुछ ही दिनों बाद यह योजना बंद कर दी गई थी, इसे अब पुनः शुरू किया गया है। इस योजना के तहत Unemployed युवक, युवतियों को Banks से Loans उपलब्ध कराकर Swarozgar का अवसर उपलब्ध कराया जा सकता है।

इस योजना की मुख्य विशेषता यह है की इस योजना में शहरों और गाँवों के युवाओं को शामिल किया गया है।  इस योजना के माध्यम से शहर या गाँव के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां अपना उद्योग शुरू करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।  इस योजना के अंतर्गत रोजगार के लिए दिये जाने वाले Loan पर ब्याज (Interest) की दर तुलनात्मक रूप से काफी कम है और Loan को आसान Installments में विभाजित कर 7 किश्तों में Payment किया जाना है।

Top 24 Manufacturing Business Ideas in India >>

इसके अतिरिक्त इसकी एक अन्य विशेषता यह भी है कि इस Loan में किसी प्रकार की किसी Property या उद्योग के किसी सामान को बंधक नहीं रखा जाता। केवल Loan से निर्मित उत्पाद को ही बंधक माना जाता है।

इस योजना के पात्र (Eligible Candidates)

  1. इस योजना के वे सभी युवक-युवतिया पात्र हैं जो Job नहीं कर रहे हैं।
  2. जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम है। (उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र के लिए 40 वर्ष) अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST), भूतपूर्व सैनिकों (Ex-servicemen), शारीरिक दृष्टि से Handicapped और महिलाओं के लिए उम्र में 10 वर्ष की छूट अर्थात; 45 वर्ष की उम्र तक।
  3. Applicants की Annual Income 24,000 रुपये से कम हो।
  4.  पत्‍नी/पति और माता-पिता के साथ Beneficiary की आय 40,000/- रु. से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  5. युवक या युवती कम से कम Matric Pass हों।
  6. Matric Pass के अतिरिक्त T.T.I. Passed युवक/युवतियाँ तथा वे सभी युवक/युवतियाँ जिन्होंने Government द्वारा प्रायोजित Technical course, जो कम से कम 6 माह की अवधि का हो, का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
  7. किसी Nationalized bank/Financial institution में Defaulter न हुआ हो।  आगे, Gratuity से जुडी हुईं Government sponsored अन्‍य योजनाओं के तहत सहायता प्राप्‍त व्‍यक्ति, योजना के तहत पात्र नहीं होगा।
  8. इलाक़े का कम से कम 3 वर्ष से स्‍थाई निवासी हो।

Top 50 ITI Courses in India >>

आवेदन प्रक्रिया (Application Process) –

  1. इस योजना में आवेदन के लिए जिला Industrial center से इस योजना का Application letter लेकर कार्यालय में इसे जमा किया जाता है।
  2. इस योजना के पात्र आवेदकों के चयन के लिए District level पर अथवा Subcommittee गठित की जाती है।  यह समिति Applicants की पहचान, चयन करने के लिए आवेदित युवक/ युवतियों का Interview लेती है एवं Applicants के आवश्यक Records की जाँच करती है।
  3.  यह समिति लाभार्थियों का चयन करके उनके Applications को Related banks के पास Evaluation एवं स्वीकृति के लिए भेज दिया जाता है। योजना की संभावना पर विश्वास करते हुए बैंक Loan देने के लिए निर्णय लेते हैं।
  4. Selected लाभार्थियों को योजना की लागत की Loan amount का 15 percent amount या अधिकतम रु 7500 नकद दिया जाता है. योजना में लगने वाली लागत का 5 प्रतिशत रू. आवेदक को अपने स्तर से मिलाना होता है। पात्र लाभार्थियों द्वारा बैंक द्वारा दिए गए ऋण से चलाए जा रहे उद्योग- धंधो की प्रगति की समीक्षा इस समिति द्वारा की जाती है।
  5. योजना के ऋण की अदायगी में छः से आठ माह तक की छूट देने का प्रावधान योजना में है, इस निर्धारित योजना के बाद में ऋण को ब्याज के साथ मिला दिया जाता है और बनने वाली राशी को यदि राशी कम है तो तीन किश्तों में अन्यथा सात किश्तों बैंक को भुगतान किया जाता है।  ऋण कितनी किश्तों में भुगतान किया जायेगा इसका निर्णय सम्बंधित बैंक के अधिकारियों द्वारा किया जाता है।

32 Ways to Earn Money Online without Investment >>

ब्याज दर –

इस योजना की ब्याज दर के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समय- समय पर निर्देश जारी किये जाते है।  इन निर्देशों के अनुसार ऋण पर ब्याज की दर लागू होती है. वर्तमान में 25000 रूपए तक के ब्याज की दर 12.50 % तथा 25000 रू. से 1 लाख रू. तक के ऋण पर ब्याज दर 15.50 % है।

योजना के लिए आरक्षण –

इस योजना के लिए आरक्षण की व्यवस्था है, इस योजना में अनुसूचित जाति के लिए 22.5 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 22.5 और पिछड़ा वर्ग के लिए 27% का आरक्षण है।

Top 15 Creative Online Jobs to do at Home in India >>

इस योजना का लाभ कैसे लें ?

  1. प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए रोजगार लगाने वाले युवक-युवतियों को सबंधित जिला उद्योग केंद्र में जाकर आवेदन पत्र द्वारा आवेदन किया जाना चाहिए।
  2. योजना के अंतर्गत जिस रोजगार के लिए ऋण प्राप्त किया जाना है, ऐसी योजना के लिए सुस्पष्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना लेना चाहिए जिससे भविष्य में ऋण मिल जाने पर उसका अधिकतम उपयोग किया हो सके।
  3. आवेदक का चयन करने के लिए निर्णय गठित समिति द्वारा लिया जाता है,साक्षात्कार के समय भी साक्षात्कर लेने वाले गठित समिति के पदाधिकारी यह आंकलन करने का प्रयास करते हैं कि जिसका साक्षात्कार लिया जा रहा है वह युवक या युवती अपना रोजगार स्थापित करने के लिए किस स्तर तक दृढसंकल्पित है।  इस दशा में स्वरोजगार के लिए बनायी गयी प्रोजेक्ट रिपोर्ट अत्यधिक मददगार साबित होती है।
  4. रिपोर्ट के साथ आवास , आय एवं जाति प्रमाण – पत्र की स्व प्रमाणित प्रति को अवश्य संलग्न किया जाना चाहिए इन प्रमाणपत्रों के अभाव में आवेदन पर विचार नहीं किया जाता है।

23 thoughts on “Pradhanmantri Rojgar Yojna | प्रधानमंत्री रोजगार योजना

    • Sir mtasya palan ke liye mujhe 3 lakh Ka lon mil sakta he
      Qualification .. 10th .12th.BSC rannig
      Jay hind
      Plias my help and context no.7043672688

      Reply
  • Matsya Palan ke liye 3 lakh Ka Mujhe loan ki jarurat hai Mujhe 3 lakh car loan mil sakta hai kya Matsya Palan ke liye my contact number 7043 672 688 Madhya Pradesh Ujjain Jila
    qualification 10th 12th BSc running

    Reply
  • Aarti Chauhan

    mastya sir mujhe 3 lakh loan ki jarurt h mil sakta h m kuch apna kaam krna chahti hu

    Reply
  • Aarti Chauhan

    mastya sir mujhe 3 lakh k loan ki jarurt h m apna kam krna chahti kya mujhe loan mil skta h

    Reply
  • Santanu kumar Nayak

    Sir me 2Luck pe ak small business karne chhata hnu . Meriku kese or kahna resistor karna huga or kese loan milega.plz plz bataya.
    My Qualifications-10th,ITI,DIPLOMA Pass

    Reply
    • Manya Pradhanmantri mai aap se nivedan Karta Hoon Ki Main Apne Rojgar ke liye aapse Sahyog Chahta Hoon

      Reply
  • Lone pass kasbane k leya bank bale passa maghata hay 100000Par10%Hay

    Reply
  • kya sach me mujhe bhi loan mil sakta hai maine kai baar try kiya hai marjin many bhi dene ko tayar hu loan bhi bahut imandari se chukane ko tayar hu lekin main dilly tranjetion bank ka kaha lau main jo bhi kaamta hu wo roj ghar wo khach me chala jata hai . main bhi aapna waypar karna chahata hulekin har baar mujhe loan nahi daylog milte hai target pura ho gaya hai . tuhara bank tranjetion sahi nahi hai . hamre bank me tumhara account nahi hai. kya koi jinda hai jo mujhe sahi jawab de sake jo meri mada kar sake agr aap me koi satjan adrniye ho jo meri samsaya samjh sakta ho to kripya madad kare na ho sake to naraz nasirf jawab de dene ki kripaya kare meri taklif na badhye dhanywad

    Reply
  • Shikha garg

    Sir main mba pass hu job nahi kar sakti kyoki mere husband ki permission nahi hai isliye me ghar se hi apna boutiqe aur stitching center kholna chahti hu iskeliye kareeb 1 se 2 lec tak ka loan chahiye , wo mujhe mil sakta hai kya , phone no. 8871431604 reply please

    Reply
  • Men it kiya hua h fashion technology s ky muje silai sikhane ki as a teacher job mil skti h kanpur ya raybrely m

    Reply
  • Mene iti kiya hua h fashion technology s ky muje silai sikhane ki as a teacher job mil skti h kanpur ya raybrely m

    Reply
    • Mene iti kiya hua h fashion technology s ky muje silai sikhane ki as a teacher job mil skti h kanpur ya raybrely m kahi b

      Reply
  • Mahesh Jain

    Sir I have been b pharmacy pass I want to open a medical shop I need money so please help me about loan

    Reply
  • Madhu lata

    Sir mujhe kapde kakaam karne k liye ek lakh ka loan mil sakta h m intermediate Tak pdai ki h m bilkul berojgar hun

    Reply
  • Monika Oberoi

    Pradhanmantri ji we want employment, help us

    Reply

Leave a Reply